आंवलखेड़ा में लाखों रुपये की चोरी

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के आवलखेड़ा में बदमाशों ने एक दुकान और एक मकान को निशाना बना लिया। वे लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए।
शुक्रवार की रात को आवलखेड़ा पुलिस चौकी के पास चौकड़ा निवासी अमित कुमार का आगरा-जलेसर रोड पर एग्रो किसान सेवा केंद्र के नाम से खाद का गोदाम है। यहां बुधवार को 50 कट्टे खाद के रखे थे। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर गुरुवार की रात को 28 कट्टे चोरी कर लिए। सूचना मिलते ही मालिक गोदाम पर पहुंचे और आवलखेड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी। गोदाम से चोरी हुए माल की कीमत 35 हजार रुपये बताई गई है।