टूण्डला सब्जी मंडी में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

फिरोजाबाद ( टूण्डला ) गुरुवार को तड़के अचानक टूंडला के स्टेशन रोड कृषि मंडी में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो आग पीछे की साइड से लगी. पुलिस को भी बताया गया तथा दमकल की गाड़ियों को भी सूचना दी गई लेकिन बैटरी खराब हो जाने के कारण दमकल की गाड़ी जल्दी नहीं आ सकी. देरी होते देख जिले की अन्य तहसीलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई. सब्जी मंडी अधिकतर लकड़ी के खोखे की बने हुये है इसलिए आग जल्दी तेजी से फैल गई तथा पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. बतय गय है इसमें दो बकरियों के मरने की भी सूचना है. लेकिन अन्य कोई जान का नुकसान नहीं है. सब्जी मंडी में लाखों रुपए का नुकसान होने का आकलन लगाया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी राम प्रकाश ने बताया कि आग पहले पीछे की तरफ से लगी हुई थी पुलिस को भी सूचना दी गई फायर ब्रिगेड को भी कई फोन किए गए लेकिन बताया कि बैटरी खराब है गाड़ी आने में देर लगेगी आग एकदम तेजी से फैल गई और आग ने पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया .