पीली चिट्ठी लेकर जा रहे युवक की मौत

आगरा। बहन की शादी की पीली चिट्ठी लेकर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
खाडा निवासी सूरज की बहन की शादी 25 नंवबर को तय हुई थी। जिसकी पीली चिट्ठी लेकर सूरज शुक्रवार को बहन की ससुराल खेरागढ़ बाइक से जा रहा था। तभी पीछे सैया में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। सूरज की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। बहन की शादी की खुशी गम में बदल गई। मृतक दो भाई व तीन बहन हैं। वह दूसरे नंबर के थे। सूरज का दो साल का बेटा शिवम है। निबोहरा में घूमता मिला चित्रकूट से लापता युवक