एक लाख रुपये रोज घर ले जाता था बाबू

- पूर्व आरटीओ कर्मचारी की आय से अधिक संपत्ति का मामला
- एंटी करप्शन टीम कई प्रकार के साक्ष्यों के संकलन में जुटी
पूर्व आरटीओ कर्मचारी पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज होने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जांच शुरू कर दी है। विभाग को इस बात की जानकारी मिली है कि बाबू ने अपने पटल पर होने का बखूबी फायदा उठाया। बाबू एक लाख रुपये रोज तक वहां से कमा कर ले जाता था। पद पर रहते हुए एक लाख रुपये रोज की अवैध कमाई से ही आलीशान जिंदगी जी रहा था।
गौरतलब है कि एंटी करप्शन टीम ने अभी हाल में आरटीओ के पूर्व कर्मचारी परमिट विभाग के प्रभारी रहे होतीलाल शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। हरीपर्वत थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना एंटी करप्शन टीम द्वारा की जा रही है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होतीलाल शर्मा विभाग में चर्चित कर्मचारियों में से एक थे। उनके आॅफिस में दलालों का जमघट लगा रहता था। वरिष्ठ अधिकारी भी इस बात को जानते थे लेकिन कोई उनसे कुछ कहता नहीं था। परमिट विभाग के प्रभारी होने के कारण कोई भी परमिट उनकी मर्जी के बिना नहीं होता था। अब सीएनजी आॅटो से लेकर लोडर गाड़ियों तक परमिट उनके पास से ही जाता था। परमिट के खेल में वह एक लाख रुपये तक रोजना वसूल लेते थे। जांच एजेंसी पूरे साक्ष्य संकलित कर रही है। वहीं रिटायर्ड होने के बाद बाबू की बड़ी मुसीबत हो गई है। वह किसी प्रकार अपनी संपत्ति को वैध करने की जुगत में लग गया है। वकीलों और सीए से संपर्क किया जा रहा है।