ऑनलाइन बिक रही गोवर्धन पर्वत की शिला

गोवर्धन शिला की ऑनलाइन बिक्री की जा रही थी। एक शॉपिंग वेबसाइट ने शिला की तस्वीरों के साथ विज्ञापन जारी कर दिया है। शिला की कीमत 5100 रुपये रखी गई। विज्ञापन पर श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा। मुकद्मा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस को मुकद्मा दर्ज कराने के लिए दस लोगों से प्रार्थना पत्र मिले थे। सभी को क्लब करके एक मुकद्मा दर्ज करा दिया गया है।
इस विज्ञापन का संत समाज और श्रद्धालुओं ने विरोध किया। आगरा से सटे मथुरा में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। इस मामले में इंडिया मार्ट के सीईओ दिनेश अग्रवाल, कंपनी के को-फाउंडर ब्रजेश अग्रवाल और सप्लायर अंकुर अग्रवाल पर मुकद्मा दर्ज करा दिया गया है।
मथुरा पुलिस ने शॉपिंग वेबसाइट इंडिया मार्ट पर दर्ज किया मुकद्मा
मथुरा के एसपी ग्रामीण शिरीष चंद्र ने बताया कि कंपनी के सीईओ के साथ ही सप्लायर के खिलाफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर लोगों की भावना भड़काने के मामले में मुकद्मा लिखा गया है।
इंडिया मार्ट वेबसाइट पर इस पत्थर की बिक्री के लिए जो ऐड अपलोड किया गया, उसमें कहा गया था कि यह पत्थर प्राकृतिक हैं। वेबसाइट पर एक पत्थर की कीमत 5,175 बताई गई है। साथ ही बेचने वाली फर्म और दुकान के पते का भी उल्लेख किया गया था। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक पर्वक की तलहटी से इस शिला को बाहर ले जाना मना है।