काटने के बाद सड़क न बनाई तो बैंक गारंटी जब्त कर लेंगे

- रोड कटिंग पर कंपनियों की मनमानी पर बरसे पार्षद, मेयर का भी सख्त रुख
- नगर निगम का 752 करोड़ से ज्यादा का पुनरीक्षित बजट सदन से भी पारित
नगर निगम का 752 करोड़ का पुनरीक्षित बजट सदन से भी पास हो गया है। कार्यकारिणी समित इसे पहले ही पास कर चुकी थी। बजट पर चर्चा के दौरान पार्षदों ने विज्ञापन कर, गृह कर समेत आय के अन्य स्रोतों में गड़बड़ियों पर सवाल भी उठाए। जनहित के अन्य मुद्दों पर चर्चा के दौरान ज्यादातर पार्षदों ने नई बनी सड़कों की कटिंग का मुद्दा उठाया। व्यापक चर्चा के बाद तय हुआ कि नगर निगम अब रोड कटिंग की अनुमति तभी देगा जब खुदाई करने वाली कंपनी बैंक गारंटी जमा करा देगी। कटिंग के बाद रोड की मरम्मत प्रॉपर न होने पर नगर निगम कंपनी की बैंक गारंटी को जब्त कर लेगा।
रोड कटिंग की वजह से सड़कें खराब होने के मामले में पार्षद बहुत लम्बे समय से आवाज उठाते रहे हैं। इनके निशाने पर टोरंट पॉवर रहती आई है। अन्य कंपनियों द्वारा भी केबल डालने के लिए रोड कटिंग की जाती है। सोमवार को भी सदन में यह मुद्दा उठा।
ज्यादातर पार्षदों का कहना था कि रोड कटिंग से सड़कें खराब होने के मामले में नगर निगम गंभीर रुख क्यों नहीं अपनाता। इस पर मेयर ने सुझाव रखा कि कटिंग के लिए बैंक गारंटी जमा कराएं। सड़क ठीक न बनाने वाली कंपनी की बैंक गारंटी जब्त कर लें। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास कर दिया गया।
इस दौरान पार्षद रवि माथुर, धर्मवीर सिंह कहा कि रोड कटिंग की मद में पैसा जमा नहीं हो रहा है। इसके जबाव में मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने जवाब दिया शासनादेश हो चुका है कि जो विभाग रोड काटेगा, वही मरम्मत भी करेगा। इस पर मेयर ने कहा कि शासनादेश का पालन किया जाएगा, लेकिन रोड कटिंग की अनुमति तभी मिलेगी जब सबंधित विभाग बैंक गारंटी जमा कराए।
सेप्टिंक टैंकों की सफाई के लिए शहर में चल रहे निजी मशीनों को लेकर भी हंगामा हुआ। पार्षदों ने कहा कि इन पर टैक्स लगाए जाए, तभी पता चला कि सरकारी वाहन सेप्टिक टैंकों से निकले सीवेज को शहर के नालों में निस्तारित करते हैं। ऐसा ही मामला बल्केश्वर के पार्षद अमित ग्वाला, हरीओम गोयल ने हाल ही में बल्केश्वर में पकड़ा था, जिसका अमित ग्वाला और मेयर ने जिक्र किया। इस पर नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है। सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए जल निगम देवरी रोड पर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहा है। प्लांट जुलाई तक तैयार हो जाएगा।
पुनरीक्षित बजट पर चर्चा के दौरान पार्षदों ने नगर निगम की आय बढ़ाने पर भी चर्चा की। पार्षदों का कहना था कि गृहकर, विज्ञापन कर समेत अन्य मदों से आय में अपेक्षित आय नहीं हो रही।