भारत को नहीं मिली अच्छी शुरुआत

- इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज भी चले, पहली पारी में बनाए 578 रन
- रोहित शर्मा छह रन पर आउट, भारत 35/1 समाचार लिखने तक
अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे कप्तान जो रूट (218) के 5वें दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ पहली पारी में 190.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 578 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन आज सुबह इंग्लैंड के इस भारी-भरकम स्कोर के जवाब में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर था एक विकेट के नुकसान पर 35 रन। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा छह रन बनाकर आउट हो गए। इस समय शुभमन गिल 22 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर नाबाद थे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने दूसरे और भारतीय पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच करा कर भारत को बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा ने नौ गेंदों का सामना किया।
इससे पहले जो रूट के अलावा भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों से भी परेशान रहे। कल के नाबाद बल्लेबाज डोमिनिक बैस ने 28 और जैक लीच ने अपनी पारी को छह रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। बैस 567 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें बुराराह ने पगबाधा आउट किया। बैस ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 34 रन बनाए।
इंग्लैंड का अंतिम विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में 578 के स्कोर पर गिरा। एंडरसन को अश्विन को बोल्ड किया। एंडरसन ने 12 गेंदों पर एक रन बनाया। जैक लीग 57 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
गौरतलब है कि रूट ने 377 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्का लगाए। सिब्ले ने 286 गेंदों पर 12 चौके लगाए। स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा रोरी बर्न्स ने 33, डैनियल लॉरेंस ने 0, ओली पोप ने 34, जोस बटलर ने 30, डॉमिनीक बैस ने 34 और जोफरा आर्चर ने 0 रन बनाए।
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 84 रन पर तीन विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 146 रन पर तीन विकेट और अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम ने 167 रन पर दो विकेट लिए।