अब फेल नहीं होगा दसवीं का कोई छात्र

- स्किल इंडिया के तहत सीबीएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन
- स्कूलों को भी निर्देश जारी, हुनरमंद बच्चों को लाएंगे सामने
सीबीएसई के दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए खुशखबरी है। बोर्ड के नए नियम के तहत अब किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। अगर किसी विषय में छात्र फेल भी हो जाता है तो उसे अन्य विषयों के नंबरों के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। स्कूलों को भी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
स्किल इंडिया और कोरोनाकाल में स्कूल नहीं खुलने के कारण बोर्ड ने विद्यार्थियों को यह राहत दी है। नए नियम के तहत सीबीएसई अब कक्षा दस के किसी भी छात्र को फेल नहीं करेगा। अगर कोई विद्यार्थी गणित अथवा विज्ञान विषय में फेल भी हो जाता है और कम्प्यूटर अथवा अन्य स्किल विषय में उसके नंबर अच्छे हैं तो इस आधार पर उसे पास कर दिया जाएगा।
सीबीएसई की मंशा है कि हुनरमंद बच्चों को सामने लाया जाएगा। विषय के फेर में फंस कर उनका साल खराब नहीं होना चाहिए। सीबीएसई के बदलाव को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। छात्र जहां खुश हैं, वहीं तमाम शिक्षकों का यह भी कहना है कि इससे अच्छे विद्यार्थियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।