राजा की मंडी स्टेशन पर अब फ्री वाई-फाई

रेल यात्रियों को राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर अब फ्री वाई फाई सुविधा मिलेगी। ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड की सौगात से ट्रेनों की जानकारी के लिए नहीं लगानी पड़ेंगी लाइनें। राजा की मंडी स्टेशन पर इन सुविधाओं का लोकार्पण सांसद एसपी सिंह बघेल ने वर्चुअल माध्यम से किया। नई सुविधाओं में नवीन कोच एवं डिसप्ले बोर्ड, वाई-फाई इंटरनेट व प्लेटफॉर्म दो पर सुधार कार्य शामिल हैं।
लोकार्पण के अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं आगरा मंडल के डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव भी वर्चुअली उपस्थित रहे। पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक कोच एवं ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लगाया गया है, ताकि यात्रियों को ट्रेन की समय सारिणी, प्लेटफार्म की जानकारी व आने वाली ट्रेनों के कोच की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे इंक्वायरी काउंटर पर लाइन न लगानी पड़े। प्रत्येक यात्री को आधा घंटा फ्री इंटरनेट सुविधा भी मिलेगी।
इस अवसर पर सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह, सीनियर डीएसटीई सुबोध राजपूत, डीएसटीई जीआर राजपूत के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
