आईपीएल में आगरा का एक विकेट गिरा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए क्रिकेटरोंं की नीलामी आगरा को निराश कर गई। ऑलराउंडर तजिंदर सिंह को इस बार किसी ने नहीं खरीदा। वहीं नए खिलाड़ी 20 वर्षीय धु्रव जूरैल को अनसोल्ड रहे।
पिछले दो संस्करणों से आगरा से तीन खिलाड़ी आईपीएल में अपनी मौजूदगी दर्शा रहे थे। इस बार दीपक चाहर और राहुल चाहर ही दिखाई देंगे। तजिंदर सिंह के रूप में एक विकेट गिर गया।
तजिंदर के लिए यह तीसरा मौका था। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बिक चुके हैं। वहीं धु्रव जूरैल से तो लोगों को ज्यादा उम्मीद नहीं थी क्योंकि वह टी-20 के लिहाज से अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। दूसरे कम उम्र होने के चलते उनके पास भविष्य में आईपीएल की हिस्सा बनने का पूरा मौका है। बहरहाल तजिंदर सिंह का अनसोल्ड रहना आगरा वासियों को काफी निराश कर गया।