मेरा नंबर कब आएगा?

- सरकारी, निजी केंद्रों पर लोग वैक्सीन के बारे में पूछताछ कर रहे हैं
- सरकार जल्द स्पष्ट करेगी आम लोगों के लिए कैसे चलेगा अभियान
देश भर के साथ ही 16 जनवरी से आगरा में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। केंद्रों पर पूरी सुरक्षा के साथ कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। पहले चरण में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में आम लोगों के मन में सवाल है कि उन्हें वैक्सीन कब लगाई जाएगी। लोग लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर पहले जहां बेरुखी देखने को मिली थी, वहीं अब लोगों को अपनी बारी आने का इंतजार है। इसके लिए वे निर्धारित कोविड केंद्रों और सरकारी व निजी अस्पतालों में फोन करके पता कर रहे हैं कि उन्हें वैक्सीन कब लगाई जाएगी। हालांकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया गया था कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद 50 साल से अधिक आयु के नागरिकों को और फिर आम लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का नंबर लगेगा। यह काम सरकार की निगरानी में ही किया जाएगा। वैक्सीन को किसी निजी अस्पताल में लगाने की इजाजत फिलहाल नहीं दी जा रही है, लेकिन यहां जो केंद्र सरकार ने निर्धारित किए हैं वहां सरकार की निगरानी में वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो आम लोगों को वैक्सीनेशन का काम कब से शुरू होना है, क्या इसके लिए सेंटर्स बढ़ाए जा सकते हैं व अन्य बिंदुओं पर अभी चीजें स्पष्ट नहीं है। शेड्यूल आते ही इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सुबह नौ बजे से शुरू हुआ टीकाकरण
आज 40 केंद्रों पर 4142 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। सुबह नौ बजे से स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीन की डोज लगना शुरू हो गई। लोगों को वैक्सीन लगना 16 जनवरी से शुरू हो गया था और बुखार, थकान के अलावा किसी को भी कोई बड़ी समस्या नहीं हुई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में सीनियर डॉक्टरों ने भी वैक्सीन लगवाई है, इससे लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। आज भी पूरे उत्साह के साथ स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगवाने पहुंचने लगे थे। जिला अस्पताल, लेडी लॉयल, एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही पुष्पांजलि हॉस्पिटल, रेनबो हॉस्पिटल समेत प्राइवेट केंद्रों पर टीकाकरण का काम जारी था। शाम तक वैक्सीन लगवाने वालों का एक अच्छा प्रतिशत आने की उम्मीद जताई जा रही थी।
कल भी फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी
आगरा में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 5 फरवरी को शुरू हो रहा है। दूसरे चरण में पुलिस, सीआईएसएफ, पीएसी, बीएसएफ, होमगार्ड, सिवल डिफेंस, नगर निगम, नगर पालिका फ्रंट लाइन वर्कर और जिला प्रशासन के कर्मचारियों सहित तहसील कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 21 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी पहला चरण ही चल रहा है। तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिन लोगों को कई बीमारियां हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी।