हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य जारी-डीएम

जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की एक बैठक जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रही है। जल पहुंचाने के साथ ही जल संरक्षण पर भी तेज गति से कार्य किया जा रहा है। जनपद के समस्त ग्रामों में तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में 62 ग्रामों की सूची प्रदेश सरकार द्वारा नामित एजेंसी एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड तेलंगाना को उपलब्ध कराई जानी है, ताकि 2024 तक हर घर जल योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से कर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, जिला विकास अधिकारी राजेश कुरील, अधिशासी अभियंता जल निगम ओमबीर दीक्षित, प्र0नि0 स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग आरपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।